आजकल कई लोग बेल्ट से कमर पर पेंट कस कर बांधते है। जिससे आपकी पर्सनैलिटी को तो अलग लुक मिलता ही है लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करने से आपको कई तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। दिनभर बेल्ट कसने से पेट की नसों और पेल्विक एरिया पर दबाव पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कमर पर बेल्ट कसकर बांधने से आपको किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।
कमर पर बेल्ट कसने से आपकी पाचन शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस वजह से भोजन करने के बाद डायजेशन सही ढंग से नहीं हो पाता।
इसे कब्ज का सबसे बड़ा कारण भी कहा जाता है। कस कर बेल्ट बांधने से आंतो पर सीधा प्रभाव पड़ता है जिस वजह से आपको कब्ज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
पेट में अक्सर एसिडिटी की समस्या रहना भी बेल्ट कसकर बांधने के कारण हो सकती है।
बेल्ट कसने से पैरों में सूजन और पैरों की हड्डियों पर असर पड़ता है। इससे हड्डियां कमजोर पड़ने लगती हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EEDiZq
No comments:
Post a Comment