Sunday, May 26, 2019

तेजपत्ता से सिर्फ भोजन में ही नहीं बल्कि जलाने से भी मिलते है कई फायदे

तेजपत्ता एक ऐसा मसाला है, जिसे अमूमन कई तरह की सब्जी के स्वाद को दोगुना करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजपत्ते का इस्तेमाल सिर्फ भोजन में ही नहीं किया जाता, बल्कि अगर आप इसे अपने घर में जलाते हैं तो आपको कई तरह के फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

कमरे या घर में तेज पत्ता जलाएं, इसे जलाने पर जो महक आपको मिलेगी वो कई रूम प्रेशनर से बेहतर होगी।

इसके धुएं से नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और मानसिक गतिविधियां तेज होती है।

तेज पत्ता केवल घर में खुशबू ही नहीं देता, बल्कि इसे जलाने पर मिलने वाली गंध से दिमाग शांत रहता है।

इसका धुआ जब सांस के जरिए हमारे शरीर में जाता है तो इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2MaHWEQ

No comments:

Post a Comment