
तपिश भरे मौसम में चिलचिलाती धूप पूरी स्किन को जलाती है। यह मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है जैसे सन बर्न, पसीने की चिपचिपाहट, घमोरियां और रैशेज। इन सभी परेशानियों के चलते किसी भी महिला को काफी अनकंफर्टेबल महसूस होता है। लेकिन अगर आप गर्मी के इस मौसम में भी अपनी स्किन का अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहती हैं तो इसमें एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, एलोवेरा स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ समर में होने वाली स्किन प्राॅब्लम्स से भी निजात दिलाता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट और क्लीन करते हैं। जी हां, अगर आप चाहें तो घर पर ही इसकी मदद से एक बेहतरीन बाॅडी स्क्रब बना सकती हैं और एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
एलोवेरा की मदद से होममेड स्क्रब बनाने के लिए 250 ग्राम एलोवेरा जेल लेकर उसमें 1 छोटी कटोरी ब्राउन शुगर, 2-3 ड्रॉप ऑलिव ऑयल, 1 छोटा चम्मच लेवेंडर ऑयल, 1 छोटा चम्मच पेपरमिंट ऑयल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक बोतल में भर लें। आपका होममेड एलोवेरा स्क्रब बनकर तैयार है। आप इस जैल को आप बॉडी के किसी भी पार्ट की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करते समय आप पहले 15 मिनट स्किन को स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से नहा लें।
इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हर 15 दिन में एक बार कर सकती हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QAN6s6
No comments:
Post a Comment