Saturday, June 1, 2019

परफ्यूम के प्रयोग से हो सकती है कैंसर की समस्या

गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग डियो और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी इनमें मौजूद केमिकल्स के कारण यह स्किन को नुकसान भी पहुंचाता है। बहुत से लोगों को परफ्यूम का प्रयोग करने से अस्थमा, कैंसर व एलर्जी आदि की समस्या होती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

परफ्यूम में प्रॉपिलीन और ग्लायसोल आदि तत्व होते हैं। यह दोनों रसायन शरीर को एलर्जी रिएक्शन पैदा करते है। आपको शायद पता न हो लेकिन ये रसायन किडनी डैमेज का कारण भी बन सकते हैं।

इसके अतिरिक्त परफ्यूम या डियो को एंटीबैक्टीरियल बनाने के लिए ट्राइक्लोसन नामक केमिकल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन यह केमिकल शरीर में मौजूद अच्छे एंटी-बैक्टीरियल को नष्ट कर देता है। जिसके कारण स्किन को एलर्जी होने लगती है।

गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर परफ्यूम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे गर्भ में पल रहें बच्चे के शरीरिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

अगर डियो या परफ्यूम के कारण स्किन पर एलर्जी हो जाए तो उस जगह को ठंडे पानी से धोएं। इससे आपको आराम मिलेगा। अगर फिर भी परेशानी हो रही हो तो आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/3110Wc0

No comments:

Post a Comment