Monday, July 1, 2019

सिगरेट, तंबाकू की लत से निजात पाने का सफल प्रयास

निकोटिन की लत से मुक्ति पाना बहुत कठिन होता है। तमाम उपायों के बावजूद सिगरेट, तंबाकू जैसे पदार्थों के सेवन से छुटकारा नहीं मिल पाता। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इसकी लत से निजात पाने का नया तरीका ईजाद करने का दावा किया है। वैज्ञानिकों ने एक विशेष प्रोटीन की 3डी संरचना बनाने में सफलता हासिल की है। इस की मदद से निकोटिन मोलेक्यूल के प्रभाव का विश्लेषष्ण कर इसकी लत से निजात पाना अब संभव हो सकेगा। अल्फा-4-बीटा-निकोटीनिक रिसेप्टर नामक प्रोटीन मस्तिष्क के नर्व सेल्स में जगह बना लेते हैं।

धूम्रपान करने या तंबाकू सेवन के दौरान निकोटिन रिसेप्टर के साथ मजबूती के साथ जु़$ड जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रोटीन ही आयन को कोशिका में जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस प्रक्रिया से स्मृृति ब़$ढती है और ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है। लेकिन, इससे लत लगने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रक्रिया को नियंत्रित करके निकोटिन की लत से छुटकारा मिल सकता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ZZABK5

No comments:

Post a Comment