
लगातार घर से बाहर रहने से धूल-मिट्टी का असर सीधा हमारी स्किन पर पड़ता है। इसलिए ऐसे में स्किन का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। आप भले ही माह में दो बार ब्लीच तथा फैशियल क्यों न करवा लीजिए लेकिन स्किन की नैचुरल खूबसूरती काफी मायने रखती है। चलिए आपको कुछ ऐसे आसान तरीके अपनाकर आप स्किन की नैचुरल खूबसूरती को बनाए रख सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
– आलू का रस
– ग्रीन टी
ऐसे तैयार करें मिक्सचर
सर्व प्रथम 2-3 ग्रीन टी के पैक्स लेकर 10 मिनट के लिए पानी में उबाल लीजिए। इसे ठंडा करके 2 चम्मच ग्रीन टी पानी के और 2 बड़े चम्मच आलू के रस में मिलाकर मिक्सचर बना लीजिए।
ऐसे करें यूज
रात्रि को सोने से पहले एक कटोरा में इस मिक्चर को डाल लीजिए। अब एक रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। अब इसको लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर साफ पानी से धो लीजिए।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KQmSlk
No comments:
Post a Comment