प्रमुख समाचार
दिवंगत अरुण जेटली के आवास पहुंचे PM मोदी, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए थे शामिल, परिवार से व्यक्त की संवेदना
27 अगस्त मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने दिवंगत नेता को स्नेहपूर्ण श्रद्धांजलि दी। पूर्व वित्तमंत्री जेटली का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। अरुण जटेली लंबे समय से बीमारी से झूझ रहे थे।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा – राजनीतिक मुद्दा नही है अनुच्छेद 370 को रद्द करना
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना एक राजनीतिक नहीं वरन एक राष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने लोगों से एकस्वर में विचार व्यक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि पड़ोसी देश विचारों में मतभेद का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुरुपयोग कर सकता है।
सीताराम येचुरी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-हर साल RBI का 99% मुनाफा हड़प लेती है सरकार
भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1।76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया। रिजर्व बैंक ने यह निर्णय निदेशक मंडल ने बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद लिया हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने आरबीआई से केंद्र को धन के हस्तांतरण पर हमला बोलते हुए मंगलवार को यह आरोप लगाया कि सरकार 2014 से रिजर्व बैंक का ‘‘99%’’ मुनाफा ले चुकी है।
मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटने से तिलमिलाई कांग्रेस
हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर आये निर्देश से कांग्रेस में गर्मागर्मी का मौहाल हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। अब उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा में रखा गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने फैसले का आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री का सुरक्षा कवर हटाने का आदेश देने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को यह याद रखना चाहिए कि वे भी एक दिन पूर्व होंगे।’
प्रवर्तन निदेशालय का दावा, चिदंबरम ने विदेशों में खरीदी संपत्ति
आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में चिदंबरम को राहत नहीं मिली है। प्रवर्तन निदेशालय ने दायर हलफनामे में दावा किया है कि पूर्व वित्त मंत्री समेत अन्य आरोपियों ने विदेशों में संपत्ति खरीदी। ईडी का कहना है कि केस के सह-आरोपियों के साथ कांग्रेस नेता विदेशों में संपत्ति को बेचने और विदेशी बैंक खातों को बंद करने के सबूत से भी छेड़छाड़ कर रहे रहें है।
आरबीआई ने खोला खजाना – सरकार को मिलेंगे 1.76 लाख करोड़
रिजर्व बैंक ने 1.76 लाख करोड़ रुपये का कोष सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इससे सरकार को सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में मदद मिलेगी। गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने 1,76,051 करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला किया है।
ज्योतिषियों ने सोनम कपूर को ‘द जोया फैक्टर’ के ट्रेलर की तारीख बदलने की दी सलाह
आगामी ट्रेलर की उम्मीद में वीडियो की एक मज़ेदार श्रृंखला के बाद, ‘द जोया फैक्टर’ के निर्माता 27 अगस्त को ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार थे, लेकिन अब ट्रेलर लॉन्च की तारीख 29 अगस्त को स्थगित कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि सोनम कपूर को ज्योतिषियों कुछ ट्वीट मिले, जिन्होंने 29 अगस्त को “द ज़ोया फैक्टर” के ट्रेलर को रिलीज़ करने की सलाह दी है। देश भर के ज्योतिषियों ने सोनम कपूर और द ज़ोया फैक्टर की पूरी टीम को ट्रेलर लॉन्च की तारीख 27 अगस्त से 29 अगस्त तक बढ़ाने की सलाह दी है, जिसे ट्रेलर के लिए सौभाग्यशाली तारीख माना जा रहा है।
रिलीज़ हुआ मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं। ट्रेलर शानदार एक्शन से भरा हुआ है। फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा हैं। वॉर का ट्रेलर देखकर लगता हैं पूरी फिल्म एक्शन सीन से भरपूर हैं।
आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म में गंजेपन से दिखेंगे परेशान
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान एक गंजे आदमी के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी।फिलहाल आयुष्मान खुराना अपनी पिछली फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए नैशनल अवॉर्ड जीतने और अपनी अगली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर चर्चा में थे।
मेज़बान Japan को करारी शिकस्त देने के बाद Tokyo Olympic के लिए महिला hockey team ने कसी कमर
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। अपनी कुशलता और क्षमता से उसने फाइनल में मेजबान जापान को 2-1 से हराकर खिताब जीता। विश्व में नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया, नंबर 11 चीन और नंबर 14 जापान खिलाफ टीम के प्रदर्शन से टीम की कप्तान रानी रामपाल बेहद खुश है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ZsLUtP
No comments:
Post a Comment