Tuesday, August 6, 2019

शरीर की थकान मिटाकर तरोताजा रखने में कामयाब है ये चीज़े

नई दिल्ली: दिनभर की थकान मिटाने के लिए अगर आप शाम के समय दवाई खाते हैं तो आप गलत कर रहे हैं| आपको इन चीजो का सेवन करना चहिये-

  • ग्रीन टी

इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ओक्सिडेंट होते है जो की आपकी बॉडी से थकान मिटा देते है और शरीर को तरोताजा कर देते हैं|

  • केला

इसमें पोटैशियम होता है और इसके सेवन से थकान दूर होती है| आप रोजाना एक केले का सेवन जरूर करें|

  • दही

प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर दही आपके शरीर से थकान मिटाने में सहायक होता है और आपको ऊर्जा देता है|

  • अखरोट

ओमेगा 3 एसिड और फाइबर से भरपूर अखरोट हमेशा थकान मिटाने के लिए जाना जाता है| यह आपको तुरंत उर्जा देकर शरीर को मजबूत बनाता है|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/33dAw8d

No comments:

Post a Comment