इंटरनेट डेस्क। हमारी सेहत के लिए केसर बेहद गुणकारी होती है, अगर इसका हर रोज यूज किया जाएं तो सेहत ठीक रहती हैं। साथ ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इससे त्वचा को भी कई लाभ होते हैं। चलिए जानते हैं केसर का यूज करके स्किन की कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
-धूप के कारण से त्वचा पर ‘टैनिंग’ की परेशानी हो जाती है। इसके लिए भी केसर का यूज किया जा सकता है। केसर और दूध का पेस्ट बनाकर ‘स्किन’ पर लगाएं जिससे ‘टैनिंग’ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
-केसर ‘एंटीऑक्सीडैंट’ से भरपूर होता है। इसका यूज करके बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तेल में केसर की कुछ पत्तियां मिलाना चाहिए और हल्का गुनगुना कीजिए। इससे सिर की अच्छे से मसाज कीजिए। इससे बाल मजबूत और ‘शाइनी’ बनेंगे।
-इसमें ‘एंटीबैक्टीरियल’ गुण पाएं जाते हैं, जिससे चेहरे के कील-मुंहासों की परेशानी दूर करने में मदद करते है। इसके लिए केसर के 10 रेशे और 5-6 तुलसी की पत्तियां लीजिए और इन दोनों का ‘पेस्ट’ बना लीजिए। इसे कुछ देर के लिए मुंहासों पर लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लीजिए।
-क्या आपके चेहरे पर चोट लगने के बाद निशान पड गए हैं, तो आप केसर का यूज करके इन्हे दूर कर सकते हैं। इसके लिए दो छोटे चम्मच केसर को पानी में भिगोएं और पेस्ट तैयार कीजिए। अब इसमें कुछ बूंदे नारियल तेल की मिलाकर घाव पर लगाना चाहिए। हर रोज ऐसा करने से बेहद जल्दी घाव भर जाता है और उसके निशान भी कम हो जाएंगे।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2L2mq2h
No comments:
Post a Comment