Friday, August 23, 2019

स्ट्रेस और टेंशन दूर करती है तुलसी

तुलसी सेहत के लिए वरदान है। इंडिया में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता, वहां भगवान भी रहना पसंद नहीं करते। तुलसी सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। इसका प्रयोग कई दवाईयों में भी होता हैं। रोजाना तुलसी के पत्ते का सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते है। चलिए आपको बताते है तुलसी के फायदे…

सर्दी और जुकाम: अगर आपको सर्दी-जुकाम है तो मिश्री, काली मिर्च तथा तुलसी के पत्तों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लीजिए। फिर हल्का ठंडा होने पर पी लीजिए, इससे सर्दी और जुकाम में तुरंत आराम मिलेेगा।

किडनी में स्टोन: अगर आपकी किडनी में पथरी हैं तो दूध में तुलसी डाल कर पीएं। इससे किडनी में पथरी अपनेे आप गल कर बाहर निकल जाएगी।

स्ट्रेस और टेंशन: तुलसी वाली चाय पीने से स्ट्रेस दूर होता है। लोग थकान को दूर करने के लिए भी तुलसी वाली चाय का सेवन करते है।

बदबू होगी गायब: अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो तुलसी के कुछ पत्ते चबा लीजिए। इससे शीघ्र ही बदबू दूर हो जाएगी।

त्वचा बनेगी खूबसूरत: तुलसी में पाए जाने वाले तत्वों से त्वचा को खूबसूरत बनाया जा सकता है। नारियल के तेल में तुलसी मिलाकर लगाने से बालों का झडऩा कम होता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/30qF21q

No comments:

Post a Comment