Friday, August 2, 2019

काम के बीच ब्रेक लेने को बिलकुल भी न माने समय की बर्बादी

अक्सर देखने में आता है कि जब लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं तो घंटों उस पर बैठे रहते हैं। ऐसे में उनका काम तो समय पर पूरा हो जाता है लेकिन काम के बीच ब्रेक न लेने से उनका स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है। आमतौर पर लोग काम के बीच ब्रेक लेने को समय की बर्बादी मानते हैं, लेकिन वास्तव में यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। आईए जानें कैसे-


जब आप काम के बीच ब्रेक लेते हैं तो इससे आपका माइंड फ्रेश होता है। साथ ही आप दोबारा दोगुने उत्साह से काम करने के लिए रिचार्ज हो जाते हैं।


वहीं कुछ अध्ययन बताते हैं कि ऑफिस में नियमित अंतराल पर ब्रेक लेने वालों की सेहत न सिर्फ अच्छी रहती है बल्कि उनकी कार्यक्षमता भी बेहतर होती है।


इसके अतिरिक्त जब आप अपने काम के संबंध में कुछ भी नहीं सोच रहे होते हैं तो इससे आपके दिमाग को भी काफी आराम मिलता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yxhVWp

No comments:

Post a Comment