Friday, August 23, 2019

फिट एंड फाइन रहने के लिए चुटकी भर जीरा है बड़े काम का

जीरे का प्रयोग आपके कई बार सब्जी में तड़के के रूप में अवश्य किया होगा। यह हर घर में आसानी से मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही जीरा कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी कारगर है। जी हां, अगर आप चाहें तो जीरे की मदद से कई बीमारियों को कोसों दूर रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

अगर आपके शरीर पर आवश्यकता से अधिक चर्बी है और आप उसे कम करना चाहते हैं तो इसमें जीरा आपकी मदद कर सकता है। वैसे भी मोटापा सिर्फ आपकी शारीरिक सुंदरता को ही क्षति नहीं पहुंचाता, बल्कि अन्य कई बीमारियों का कारण भी बनता है। इसलिए फिट एंड फाइन रहना काफी आवश्यक है।

इसके इस्तेमाल के लिए आप रात को एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच जीरा भिगोकर रख दें। सुबह इसे उबालें और चाय की तरह इस पानी को पीएं।

बचा हुआ जीरा खा लें। इसके रोजाना सेवन से शरीर में फालतू चर्बी निकल जाती है लेकिन इस बात को ध्यान में रखें कि इस पानी को पीने के बाद 1 घंटें तक कुछ न खाएं।

इसके अतिरिक्त भुनी हुई हींग, काला नमक और जीरा समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। इसे 1-3 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार दही के साथ लेने से भी मोटापा कम होता है।

जीरा से बनी इस दवाई को लेने के बाद रात को कोई दूसरी खाद्य सामग्री न खाएं। ध्यान रखें कि आप शाम का भोजन करने के कम से कम दो घंटे बाद जीरे से बने चूर्ण का सेवन करना है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2HlL0cd

No comments:

Post a Comment