Friday, September 27, 2019

पेट में गड़बड़ी की वजह से पैदा होती है आँखों में समस्या

आँखे हमारे चेहरे की ख़ूबसूरती में सबसे महत्वपूर्ण होती है| यह हमारे चेहरे का प्रमुख आकर्षण का केंद्र होती है| चमकती और स्वस्थ त्वचा की तरह खूबसूरत और स्वस्थ आँखे भी हमारे अचे स्वास्थ्य की निशानी होती है| आँखों की समस्या हर किसी को कभी न कभी रहती है|

आज हमारा अधिकाँश समय कम्प्यूटर व मोबाइल में बीतता है जिसकी वजह से हम आँखों की समस्या से ग्रस्त रहते है| आँखों की समस्या का प्रमुख कारण है पर्याप्त रोशनी है न होना, पास से टीवी देखना और किताबे पढ़ना और सबसे प्रमुख कारण है उचित खान पान की कमी| आँखों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा आहार लेना चाहिए और आँखों की सही देखभाल करनी चाहिए|

विटामिन ए आँखों के लिए बहुत ही फायदेमंद है| विटामिन ए का नियमित सेवन आँखों के लिए बहुत ही जरुरी है| सलाद, पनीर, दूध, सब्जियों में विटामिन ए उचित मात्रा में पाया जाता है जो आँखों के लिए वरदान है| विटामिन बी 12 भी आँखों के लिए बहुत उपयोगी है|

ये आँखों की सूजन कम करता है| पत्तेदार हरी सब्जियां, अंडा, दूध, मछली में अत्यदिक मात्रा में मिलता है| आँखों के लिए हम अन्य घरेलु टिप्स हम आपको बता रहे है जिन्हे अपनाकर आप स्वस्थ खूबसूरत आँखे –

1 आँखे स्वस्थ व खूबसूरत बनाने के लिए भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है|

2 पेट में गड़बड़ी की वजह से आँखों में समस्या पैदा हो जाती है| सुबह खाली पेट गरम पानी में नीबू डालकर पीये इससे पेट साफ़ रहेगा| सप्ताह में एक दिन खीरे के गोल टुकड़े कर लें और कुछ देर इन्हे फ्रिज में रख दे| थोड़ी देर बाद इन्हे निकाल कर एक एक टुकड़ा आँखों पर रख ले और 15 मिनट आँखों पर रख ले|

3 सप्ताह में एक दिन खीरे के गोल टुकड़े कर लें और इन्हे फ्रिज में रख दें| थोड़ी देर बाद इन्हे निकालकर एक टुकड़ा अपने आँखों पर रख ले और 15 मिनट आँखे बंद करके लेट जाए| आप टी बैग को भी ठंडा करके अपनी आँखों में रख सकती है| इससे आपकी आँखों को बहुत ठंडक मिलेगी और आपकी आँखों में फ्रेशनेस आ जाएगी|

4 सोते वक़्त आँखों के नीचे आई क्रीम या जैल लगा लें|

5 धूप में बाहर निकलना हो तो सनग्लास जरूर लगाएं व सनस्क्रीन लोशन लगाना न भूलें|

6 आँखों को आराम व ठंडक देने के लिए पानी में एक चुटकी बेकिंग एसिड मिलाएं और इस पानी को उबाल ले| फिर ठंडा होने पर इस पानी से अपनी आँखे धोए|

7 आँखों में जलन दूर करने के लिए एक टी स्पून उबलते पानी में 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें| ठंडा होने पर इससे आँखे धोए बहुत आराम मिलेगा|

 

8 अगर आप चश्मा लगाती है तो हर एक घंटे बाद चश्मा उतारकर अपनी आँखों को पांच मिनट आराम दे|

9 आँखों को आराम मिले व आँखे सुन्दर दिखे इसके लिए एक्ससरसाइज भी जरुरी है| आप एक कमरे में लाइट बंद करके बेथ जाएं और अपने दोनों हाथो को अपनी आँखों पर रख लें| पांच मिनट ऐसे ही बैठे रहे| बाद में आँखे फैलाये और अँधेरे में देखने की कोशिश करें आपकी आँखों को बहुत सुकून मिलेगा|



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2luiRIh

No comments:

Post a Comment