Sunday, September 29, 2019

रिलीज हुआ लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले ट्रेलर में सैफ के किरदार की पहचान कराई गई थी, वहीं अब इस फिल्‍म लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर ‘चैप्टर टू- द चेज’ रिलीज कर दिया गया है।

फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा भी स्‍पेशल एपिरंस में नजर आने वाली है, दूसरे ट्रेलर में सोनाक्षी भी नजर आ रही है। दूसरे ट्रेलर मे दीपक डोबरियाल की भी झलक दिखाई दे रही है, जिसमें उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। दीपक डोबरियाल इस फिल्‍म में एक ऐसे शख्‍स की भूमिका में हैं जो सूंघ कर लोगों और चीजों को ढूंढ लेता है, और दीपक के साथ दो शिकारी कुत्ते भी दिखाई दे रहे हैं। इस ट्रेलर में जोया हुसैन भी नजर आ रही है। ‘लाल कप्‍तान’ एक बदले की कहानी है, जिसमें सैफ अली खान बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं।

फिल्म को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है, और इसके राइटर दीपक है। इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया जा है। दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन और मानव विज भी मुख्य भूमिका में है।

फिल्म, पहले 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

चेक आउट द ट्रेलर



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nDztOm

No comments:

Post a Comment