
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म सांड की आंख, का फर्स्ट सॉन्ग उड़ता तीतर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों ने ही सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “प्रजेंटिंग उड़ता तीतर, मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांंढ़ की ऑख जो पाऊँगी मै….. ।”
‘उड़ता तीतर’ सॉन्ग को सुनीधि चौहान और ज्योति नूरानी ने अपनी आवाजें दी हैं। सॉन्ग के लिरिक्स राज शेखर के है, जबकि म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। ये सॉन्ग तापसी, भूमि और विनीत कुमार सिंह पर फिल्माया गया है। सॉन्ग में तापसी और भूमि चुपके चुपके विनीत से शूटिंग करना सीखती है, इसके साथ ही घर का काम भी बखूबी करती है।
फिल्म शूटर दादियों चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर शूटर दादी के किरदार में नजर आएंगी।
‘सांड की आंख’ को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। और इसे अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि पवार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म में प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है।
चेक आउट द सॉन्ग –
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2oaOXtx
No comments:
Post a Comment