Thursday, October 31, 2019

फिटकरी आपकी हेल्थ का रखती है बखूबी ख्याल

यूं तो फिटकरी का प्रयोग अमूमन पुरूषों द्वारा ही किया जाता है। लेकिन देखने में छोटी सी फिटकरी घर की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देती है। अगर आप चाहे तो इसे कई रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके विभिन्न प्रयोगों के बारे में-

अगर आप पसीने और उसकी बदबू से परेशान रहते हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी होगा। इसके इस्तेमाल के लिए पहले फिटकरी को पीसकर उसका एक बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को नहाने के पानी में डाल दें तथा फिटकरी के पानी का प्रयोग करें। इससे पसीना तो कम आएगा ही, साथ ही आपके शरीर से बदबू भी नहीं आएगी।

फिटकरी आपकी ओरल हेल्थ का भी बखूबी ख्याल रखती है। दांतों में दर्द या मुंह से बदबू आने पर फिटकरी के पानी से गरारे करना लाभप्रद होता है। इसके अतिरिक्त दांत दर्द को दूर करने के लिए फिटकरी के पाउडर को प्रभावित स्थान पर लगाया जा सकता है।

अगर बच्चों के बालों में जुएं हो गई हैं तो फिटकरी के एंटी−बैक्टीरियल गुण उन्हें दूर करने में मदद करेंगे। जुंओं को जड़ से खत्म करने के लिए आप फिटकरी के पानी से बाल धोएं।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/31UGJnG

No comments:

Post a Comment