मेयोनीज एक ऐसी चीज है, जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लोग मोमोज से लेकर सैंडविच तक में इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि मेयोनीज का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही किया जाता है तो आप गलत है। वास्तव में आप इसकी मदद से अपने सौंदर्य में भी इजाफा कर सकते हैं।
आपको शायद पता न हो लेकिन अगर इसका इस्तेमाल एक फेस मास्क के रूप में किया जाए तो यह आपके चेहरे की लगभग हर समस्या से आपको मुक्ति दिला देता है। तो चलिए जानते हैं मेयोनीज की मदद से बनने वाले फेस मास्क के बारे में-
मेयोनीज को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके लगाना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। दरअसल, यह आपकी स्किन को बूस्टअप करने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करने में भी मदद कर सकता है।
अगर आप अपने स्किन की धूल-मिटटी को दूर करके उसे अंदर से साफ करना चाहते हैं तो मेयोनीज़ को पके हुए ओटमील के साथ मिक्स करें।
इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं।
वहीं मेयोनीज को संतरे के छिलकों के पाउडर के साथ मिलाकर भी एक बेहतरीन फेस मास्क तैयार किया जा सकता है। इससे आपके हाइपरपिगमेंटेशन दूर होंगे।
अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप मेयोनीज़ के साथ आधा चम्मच बादाम तेल मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। फिर एक हल्के क्लींजर और पानी से चेहरे को धो लें।
इस मयोनीज़ मास्क को हफ्ते में एक बार यूज करें। इससे आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी बरकरार रहेगी।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P271zM
No comments:
Post a Comment