Friday, November 22, 2019

हिचकी को तुरंत दूर करने के उपाय

भले ही हिचकी आपको कुछ देर के लिए आती हो लेकिन कभी-कभी यह काफी परेशान कर देती है। अगर आपको भी लगातार काफी देर से हिचकी आ रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने हिचकी को तुरंत दूर कर सकते हैं

आमतौर पर माना जाता है कि पानी पीने से हिचकी रुक जाती है लेकिन अगर आपको इससे फायदा नहीं हो रहा तो आप तीन-चार काली मिर्च के दाने और थोड़ी सी चीनी मुंह में रख लो आपकी हिचकी रुक जाएगी।

अगर आपको काली मिर्च खाने में परेशानी हो रही है तो आप एक दो चम्मच शहद खा ले इससे भी हिचकी रुक जाती है।  इसके अतिरिक्त चीनी का सेवन भी हिचकी को रोकने में मददगार मददगार होता है।

वही नींबू का एक चौथाई टुकड़ा मुंह में रखने से भी हिचकी की समस्या खत्म हो जाती है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KH98rm

No comments:

Post a Comment