शायद ऐसा भी कोई व्यक्ति होगा जिसे कोई रोग न हो, शायद नहीं रोग बीमारियाँ तो सभी को होते है पर कई रोग ऐसे है जो पीछे ही पड़ जाते है ठीक होते ही नहीं है।
इसमें एक एक पेट दर्द अक्सर पेट दर्द से बहुत लोग दुःखी रहते है। इसके लिए लोग कई प्रकार दवाइयों और विभिन्न प्रकार के घरेलू उपाय ढूंढते है परन्तु पेट का दर्द पीछा नहीं छोड़ता है ऐसे में इन सभी परेशानियों में एक ऐसी चीज है जो काफी लाभकारी मानी जाती है।
शायद आपने भी कभी मुलेठी का नाम सुना होगा जो पेट के दर्द को कम करने में काफी गुणकारी मानी गई है। क्या आपको पता हैं कि मुलेठी को जड़ से उखाड़ने के दो साल बाद भी उसमें औषधीय गुण मौजूद रहते हैं।
मुलेठी पीलिया, हेपेटाइटिस और फैटी लिवर जैसे लिवर के रोग के इलाज में काफी लाभदायक है। इनके अलावा मुलेठी हेपेटाइटिस के कारण जिगर (दिल) की सूजन को शांत करने में भी सहायक है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/329BZuF
No comments:
Post a Comment