Monday, November 25, 2019

मॉइश्चराइजर लगाते समय कर बैठते हैं ये गलतियां

ठंडी हवाओं ने अब आपको अपनी जकड में लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में आपकी त्वचा बेहद रूखी और बेजान हो जाती है और अपनी त्वचा में नई जान फूंकने के लिए आप माॅइश्चराजइर का सहारा लेते हैं।

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण आपकी स्किन को काफी नुकसान होता है-

सबसे पहले तो आपको सही माॅइश्चराइजर का चुनाव करना आना चाहिए। कुछ महिलाएं सर्दियों के मौसम में भी गर्मी के माॅइश्चराजइर का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन आप हमेशा मौसम के हिसाब से ही माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसके अतिरिक्त माॅइश्चराइजर का चयन करते समय आप अपनी स्किन का भी ध्यान रखें।

माॅइश्चराइजर लगाने का सबसे सही समय नहाने के बाद का होता है। उस समय आपकी स्किन के पोर्स खुले हेाते हैं तथा आपकी त्वचा अपनी नमी खोती है, इसलिए माॅइश्चर लाॅक करने के लिए माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XSIfXb

No comments:

Post a Comment