Saturday, November 30, 2019

अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…

मोहन (सोहन से): बीवी को समझने का मतलब जानते हो?

सोहन: क्या?

मोहन: तेरी शादी होने वाली है न, तो तू कान खोल कर सुन ले. बीवी को समझने का मतलब है 32 जीबी का वीडियो डाउनलोड करना और 31.5 जीबी डाउनलोड होने के बाद एरर दिखाना.

?????????????????

एक जगह रामकथा चल रही थी. अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…

‘भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है.

तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे.

तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं, ‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो. मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए.

??????????????????

एक सीए की पत्नी ने उससे पूछा: क्यों जी ये महंगाई दर क्या होती है?

सीए: पहले तुम्हारी आयु 21 वर्ष, कमर 28 और वजन 45 किलो था. अब तुम्हारी उम्र 35 वर्ष है, कमर 38 है और वजन 75 किलो है. अब तुम्हारे पास सब कुछ पहले से ज्यादा है लेकिन फिर भी वैल्यू कम है. यही महंगाई दर है.

शिक्षा…

अर्थशास्त्र उतना भी कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण देकर समझाया जाए.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DthsHn

No comments:

Post a Comment