Friday, November 22, 2019

ये आसान उपाय दूर कर सकते है गर्दन का कालापन

आमतौर पर महिलाएं अपने चेहरे पर तो खास ध्यान देती हैं लेकिन त्वचा के अन्य हिस्सों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता। ऐसी ही एक ऐसा ही एक भाग है गर्दन। अगर आपकी गर्दन भी काली रहती है तो आप आसानी से गर्दन का कालापन दूर कर सकती है। आइए जाने कैसे

एक चम्मच बेसन में सरसों का तेल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट  को आप अपनी गर्दन पर एक उबटन की तरह इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा में गुलाबजल मिलाकर यदि गर्दन की मसाज की जाए तो भी गर्दन का कालापन दूर होता है।

अगर आपके पास है दोपहर में समय नहीं है तो आप रात को सोने से पहले आलू की एक स्लाइस को अपनी गर्दन पर रगड़ें। इससे गर्दन का कालापन दूर होने लगेगा बाद में गर्दन को साफ करके आप मॉइश्चराइज लगा सकती है।

आप फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर उसे भी अपनी गर्दन की मसाज कर सकती हैं। यह जेल आपकी गर्दन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ और का कालापन भी दूर करेगा।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XBpib6

No comments:

Post a Comment