Thursday, November 28, 2019

त्वचा निखारने के लिए करें पिस्ता का इस्तेमाल, करेंगी ये परेशानी दूर

हमारे स्वास्थ्य के लिए पिस्ता बेहद लाभदायक होता है। यह खूबसूरती निखारने का भी बेहतरीन है। इसे खाने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। पिस्ता में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम एवं कई तरह के आवश्यक चीजे मौजूद रहती हैं। पिस्ते के यूज से आप खूबसूरत त्वचा पा सकते है। आप इसका मास्क या पैक बनाकर यूज कर सकती हैं और अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहतीं तो इसे डाइट का हिस्सा बनाकर भी इसका लाभ सकती हैं।

चलिए आपको बताते है कि कैसे पिस्ता हमारी स्कीन को लाभ पहुंचा सकता है:

निखरेगा चेहरा : पिस्ता में जरूरी फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं। इसके यूज से स्किन स्वस्थ रहती है एवं उसका कुदरती निखार भी बना रहता है।

नैचुरल मॉइश्चराइजर : पिस्ता एक नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह भी कार्य करता है। हर रोज पिस्ता के यूज से आपकी स्कीन कोमल एवं मुलायम बनी रहेगी।

यूँ दिखेंगे आप : इसके यूज करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए भी बखूबी किया जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करने का काम करते हैं।

सही रहेगी स्कीन : पिस्ता का हर रोज सेवन करने से आपकी स्कीन स्वस्थ बनी रहती है। यह सन-डैमेज को कम करने का काम भी करता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LfR20f

No comments:

Post a Comment