Thursday, November 28, 2019

जानिये दूध कैसे बन जाता है सेहत के लिये जानलेवा

इस बात से तो सब वाकिफ ही है कि दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है लेकिन आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि कब दूध जहर बन जाता है। क्योंकि कई ऐसे पदार्थ है जिनके साथ अगर दूध का सेवन किया जाए तो बहुत हानिकारक होता है। इस कारण आपको इस पदार्थों के साथ दूध पीना नहीं चाहिए।

दही के सेवन के पश्चात दूध पीएं

यह बात तो सब जानते ही है कि दूध से ही दही बनता है। परंतु इस बात से ज्यादातर लोग अनभिज्ञ है कि दही खाने के पश्चात यदि दूध का सेवन किया जाए तो वो जहर से कम नहीं। अगर आप ऐसा करते है तो आपके पेट मे गैस की समस्या हो जाएगी।

प्याज खाने के पश्चात कभी भी दूध का सेवन न करें

आपको बता दें कि प्याज खाने के बाद अगर आप दूध पीते है तो आपके शरीर मे खुजली, दाद और एलर्जी जैसी अनेकों प्रकार की बीमारियां हो सकती है। इसलिए आप प्याज के सेवन के पश्चात दूध के सेवन से बचें।

कभी भी तीखे खाने के साथ दूध का सेवन न करें

अगर आप मिर्च मशाले वाले खानों के साथ दूध का सेवन करते है तो यह आपके शरीर के लिए जहर का काम करता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/34u6gpL

No comments:

Post a Comment