
तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग सदियों से चला आ रहा है| तुलसी के पत्ते पूजा में रखे जाते हैं और इसके पौधे की पूजा भी की जाती है| इसमें अनेको पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर की अनेको बीमारियों से निजात दिलाते हैं।
तुलसी के पत्ते केवल सेहत को सही करने में इस्तेमाल नहीं किए जाते ये सौंदर्यवर्धक भी होते है| इसको लगाने से स्किन पर निखार पाया जा सकता है और स्किन से जुडी समस्याओं को मिनटों में ठीक किया जा सकता हैं। आइये जाने तुलसी के सौन्दर्यवर्धक फायदों के बारे में
स्किन को चमकाए
तुलसी की पत्तियों को पीस में और फिर उसमें हल्का सा दूध मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें| फिर इस मिक्सचर को अपनी स्किन पर अप्प्लाई करें| ऐसा करीब बीस मिनट के लिए करें। थोड़ी देर बाद स्किन को पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से स्किन चमक उठेगी|
एक्ने में फायदेमंद
तुलसी की पत्तियों को नीम के साथ मिक्सी में पीस लें। फिर इस मिश्रण में थोड़ा सा चन्दन पाउडर और गुलाब जल मिला लें। इस फेस पैक को 20 मिनट तक स्किन पर लगाएं| फिर पानी से वॉश कर लें। इस पैक को स्किन पर लगाने से एक्ने बहुत जल्द सही हो जाएगा।
डार्क स्पॉट्स हटाए
तुलसी और टमाटर को ग्राइंडर में पीस लें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें| अब इस पैक को अपने दाग धब्बों पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं| फिर फेस धो लें| फर्क महसूस होगा|
ड्राई स्किन
तुलसी के फेस पैक को लगाने से आप ड्राई त्वचा को नार्मल स्किन में आसानी में बदल सकते हैं। ये फेस पैक स्किन को सॉफ्ट बना देता है| इससे स्किन चमक उठती है।
ऑयली स्किन दूर करे
ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में तुलसी का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है| इसको गर्मियों में लगाने से चेहरे को बहुत लाभ मिलता है और स्किन पर ग्लो आता है| इसको लगाने से पिम्पल्स, ब्लैक हेड्स, वाइट हेड्स दूर हो जाते हैं| इसको आप मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल के साथ भी यूज़ कर सकते हैं| बहुत फायदा मिलेगा|
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2X3BVf3
No comments:
Post a Comment