Saturday, November 30, 2019

इन चीजों की भी होती है एक्सपायरी डेट

आमतौर पर जब आप बाजार से कोई पैक्ड फूड या दवाई आदि लेकर आते हैं तो पैकेट के उपर आपको उसकी एक्सपायरी डेट लिखी हुई नजर आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घरेलू सामान जिन्हे आप कई सालों तक इस्तेमाल करते है, वास्तव में उनकी भी अपनी एक्सपायरी डेट होती है। तो चलिए जानते हैं उनके सामान के बारे में-

तौलिया एक ऐसी चीज है जिसे आप प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं लेेकिन शायद आपको जानकर हैरानी हो कि इस तौलिए ही एक्सपायरी डेट एक से तीन साल होती है। दरअसल, गीले तौलिए में बैक्टीरिया पनपते हैं, जिसके कारण इन्हें समय≤ पर बदल देना चाहिए।

वहीं अपने बाथ स्पाॅन्ज को आपको दो सप्ताह के बाद बदल देना चाहिए।
जो लोग अपनी हेल्थ को लेकर काॅन्शियस होते हैं, उनके पास आपको रनिंग शूज देखने को मिल जाएगें। लेकिन इन्हें आपको साल भर में बदल देना चाहिए।

इसके अतिरिक्त स्लिपर से फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए इन्हें भी हर छह महीने में बदल देना चाहिए।

ठीक इसी तरह आपको टूथब्रश को भी हर तीन महीने में चेंज करना चाहिए।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2L91J4r

No comments:

Post a Comment