आमतौर पर महिलाओं को छोटे बच्चों के नाखून काटने में डर लगता है। उन्हें लगता है कि कहीं उनकी गलती ध्से बच्चे की नाजुक उंगलियों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। तो चलिए आज हम आपको इसे काटने का सही तरीका बताते हैं-
कुछ महिलाएं अपने दातों की मदद से बच्चे के नाखून काटती हैं। आप भूलकर भी ऐसा न करें और न ही नेल कटर का इस्तेमाल करें। नाखून काटने के लिए बच्चों के लिए बनाई गई नेल क्लिपन या नाखून काटने वाली कैंची का ही इस्तेमाल करें।
बच्चे के नाखून तभी काटें, जब वह गहरी नींद में सो रहा हो। इससे आपको नाखून काटने में काफी आसानी होगी।
आप चाहें तो नाखूनों को काटने से पहले उनके नाखून को भीगे हुए सूती कपड़े से अच्छी तरह गीला कर दें। ऐसा करने से बच्चों के नाखून नरम हो जाते हैं और फिर नाखून काटने में आसानी होती है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OJhWP1
No comments:
Post a Comment