अक्सर देखने में आता है कि जब लोग अपनी नौकरी से लंबे वक्त तक संतुष्ट नहीं होते तो वे उसे छोड देते हैं। कुछ लोग खुद को और परिवार को कुछ समय देना चाहते हैं तो कुछ लोग नई नौकरी की तलाश में निकल जाते हैं।
लेकिन जाॅब छोडने के बाद दूसरी नौकरी प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है। खासतौर से, जो लोग लंबे वक्त के बाद काम पर वापिस लौटना चाहते हैं, उन्हें तो कडी मशक्कत करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आप भले ही कितने भी टैलेंटेड या अपने काम में सफल रहे हों लेकिन एक गैप के बाद उस सफलता का स्वाद चखने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पडेगी-
ब्रेक के बाद जाॅब की तलाश करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आप खुद को एक जगह तक ही सीमित करके न रखें। बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन जाॅब वेवसाइट से लेकर विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लें।
साथ ही पुराने काॅन्टैक्टस की मदद से भी एक बेहतरीन जाॅब मिलने में आसानी होेगी। आसानी से पाई जा सकती है।
इसके बाद नंबर आता है रिज्यूमे का। आपका रिज्यूमे ही एकमात्र ऐसी चीज होता है, जिसे देखकर किसी भी कंपनी का एचआर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाता है।
ऐसे में आप अपने रिज्यूमे में अपने स्किल्स के बारे में लिखना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही पुराने ऑफिस में प्राप्त की गई अचीवमेंट का जिक्र भी अपने रिज्यूमे में अवश्य करें।
अगर आपको कहीं से इंटरव्यू के लिए काॅल आता है तो आपको कुछ सवालों के सटीक जवाब के लिए खुद को तैयार रखना होगा। वहां पर आपके जाॅब एक्सपीरिंयस और स्किली के अतिरिक्त यह अवश्य पूछा जाएगा कि आप इतने लंबे गैप के बाद वापिस काम पर क्यों आना चाहते हैं या फिर आपने अपनी पुरानी और अच्छी नौकरी क्यों छोडी।
याद रखिए कि आपका जवाब ही आपकी जाॅब का भविष्य तय करेगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R3pVJi
No comments:
Post a Comment