अमूमन लोग हेल्दी खाने पर ही जोर देते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे लेकिन खाना खाने के सही तरीकों पर कोई ध्यान नहीं देता।
शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन आपके खाना खाने का तरीका भी आपके स्वास्थ्य पर बहुत असर डालता है। तो चलिए जानते हैं खाना खाने के सही तरीकों के बारे में –
आप जब भी भोजन करें तो हमेशा धीरे-धीरे और चबाकर ही करें ताकि खाना सही तरह पच जाए।
कभी भी एक साथ बहुत अधिक भोजन न करें। इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
वहीं खाना खाते समय टीवी आदि न चलाएं। इससे आपको पेट भरने का अंदाजा ही नहीं होता और आप आवश्यकता से अधिक भोजन कर लेते हैं।
वहीं हमेशा आप भूख से एक रोटी कम ही खाएं। इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/33friXY
No comments:
Post a Comment