Saturday, November 9, 2019

सेंधा नमक कमर दर्द को करता है दूर

कमर का दर्द असहनीय होता है और इसके होने के बाद रोगी को लगता है की इससे बेहतर है की उसकी मौत हो जाए|आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आप आसानी से अपने कमर दर्द का इलाज कर सकेंगे|

सेंधा नमक

गरम पानी में सेंधा नमक मिलाएं और कमर की इस पानी से सेंक करें|

घुटने के पीछे के हिस्से को दबाएँ

घुटने के पीछे के हिस्से को कुछ देर तक दबाने से आपके कमर का दर्द गायब हो जाता है|

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल गरम कर लें और उससे अपने कमर की मसाज करें, इससे आपको कमर के भयंकर दर्द से बहुत जल्दी आराम मिलेगा|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/34KgoKG

No comments:

Post a Comment