Sunday, December 1, 2019

बस में टोल से गुजरते ही बैग में रखे फास्टैग से कटा पैसा

गाड़ियों में फास्टैग को लेकर कई समस्याएं भी सामने आने लगी है। इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति का बस में टोल से गुजरते ही बैग में रखे फास्टैग से पैसा कट गया।

तकनीकी परेशानी को देखते हुए टोल प्रबंधन ने वाहन चालकों को गाड़ी पर फास्टैग चिपकाने का आदेश दिया है।

कार सवार युवक के फास्टैग से भी कटे पैसे.

शुक्रवार को खेड़कीदौला टोल प्लाजा से दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार दुगड़ अपने दोस्त की कार में दिल्ली की तरफ जा रहे थे। दोस्त की कार के डैशबोर्ड पर उन्होंने अपनी दूसरी कार का फास्टैग रखा हुआ था, टोल पार करते हुए स्वत: उनके फास्टैग से पैसे कट गए। जब उन्होंने टोल कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि रेडियो फ्रीक्वेंसी के दायरे में आने के बाद पैसे कट गए।
सर्वर हुआ फेल, फास्टैग के लिए मारामारी

शुक्रवार को खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। आईडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग के लिए सर्वर डाउन होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेटीएम पर भी फास्टैग के लिए सर्वर डाउन रहने से लोग घंटों तक लाइन में लगे रहें।

ऐसी कई शिकायतें सामने आई है कि किसी ने कार के डैशबोर्ड पर फास्टैग रखा होने की वजह से उसके खाते से पैसे स्वत: कट गए।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/361LoXx

No comments:

Post a Comment