Monday, December 2, 2019

पशु चिकित्‍सक के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में CM के. चन्‍द्रशेखर राव ने दिये ये निर्देश

तेलंगाना सरकार ने पशु चिकित्‍सक के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और उनकी हत्‍या के मामले की सुनवाई के लिए फास्‍ट ट्रैक अदालत स्‍थापित करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री के. चन्‍द्रशेखर राव ने अधिकारियों को इस मामले के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट गठित करने के निर्देश दिये हैं।

इससे पहले वारंगल में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि फास्‍ट ट्रैक अदालत ने 56 दिन में अपना फैसला सुनाया था। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि आरोपियों के खिलाफ तेजी से जांच होनी चाहिए और उन्‍हें बड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।

उन्‍होंने इस घटना को अमानवीय बताया और रोष प्रकट किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य सरकार प्रभावित परिवार को सभी आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध करायेगी। इस बीच District Bar Association ने चारों आरोपियों का मुकदमा नहीं लड़ने का फैसला किया है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P9lE4G

No comments:

Post a Comment