
महाराष्ट्र के कैबिनेट विस्तार से कई कांग्रेस नेता नाराज हो गए है। नाराज नेताओ में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान,पूर्व मंत्री नसीम खान,रोहिदास पाटिल, और तीन बार विधायक प्रणिति शिंदे शामिल है इससे पहले इन नेताओ ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले और अपनी नराजगी जताई। आज कांग्रेस नेता दिल्ली में कांग्रेस की अन्तरिम अध्य़क्ष सोनिया गांधी से मिलेगें। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होगें।इस बैठक में विधायकों की नराजगी पर भी बात की जाएगी।
उद्धव ठाकरे ने आज अपने मत्रिमडंल का विस्तार किया है महाराष्ट्र के विधान भवन में आज आदित्य ठाकरे,अजित पवार औऱ अन्य 36 विधायकों ने शपथ ली है। अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली। इससे पहले अजित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया था। लेकिन विधायकों का साथ न होने पर सरकार टूट गई थी। उसके बाद कांग्रेस,एनसीपी औऱ शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई है। कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को अपने अन्तिंम कार्यकाल में महाराष्ट्र का पदभार देगे। वैसे मुंबई शहर का शिवसेना ने कुछ ज़यादा ही ख्याल रखा है. उद्धव ठाकरे को मिलाकर शहर के 9 नेताओ को मंत्री बनाया गया है कैबिनेट में चार अल्पसंख्यक मंत्री भी हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था। शिवसेना का कहना है। कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था। लेकिन बीजेपी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ। इसी लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पार्टियों की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई। इसके बाद बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ZCva4Q
No comments:
Post a Comment