अब हज की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। भारत इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला पहला देश बना है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज 2020 के लिए सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जहां अगले साल के हज की प्रक्रियाएं डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये पूरी की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन आवेदन, ई-वीजा, हज पोर्टल, हज मोबाइल ऐप, “ई-मसीहा” स्वास्थ्य सुविधा, मक्का-मदीना में ठहरने वाले भवन और यातायात की जानकारी, भारत में ही देने वाली “ई-लगेज टैगिंग” व्यवस्था से भारत से मक्का-मदीना जाने वाले हज यात्रियों को जोड़ा गया है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्तार अब्बास नकवी ने जेद्दा में कहा, “एयरलाइन्स द्वारा हज यात्रियों के सामान की डिजिटल प्री-टैगिंग की व्यवस्था की गई है जिससे भारत से जाने वाले हज यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YaY63d
No comments:
Post a Comment