ई सिगरेट पर बैन लगाने वाली बिल को सांसद ने मंजूरी दे दी है। युवाओं और बच्चों को ई सिगरेट के खतरे से बचाने के लिए इसे प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गई।
राज्यसभा ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) प्रतिशत विधेयक, 2019 को चर्चो के बाद पारित कर दिया। लोकसभा इसे पिछले सप्ताह ही पारित कर चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हरिवंश हर्षवर्धन ने कहा कि तंबाकू कंपनियों ने भारत में ई सिगरेट उत्पाद पेश कर युवाओं को टारगेट कर रही है। बता दे कि तंबाकू देेश के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। युवाओं पर इसका सीधा और बहुत बुरा असर होता है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/37Zy9br
No comments:
Post a Comment