Monday, December 30, 2019

CAA और NRC के समर्थन में आएं सद्गुरु, प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो

पूरे देश में CAA और NRC के मुद्दे पर मचे घमासान के बीच अब इन दोनों मुद्दों पर भारी संख्या में लोग अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। अब आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी नागरिकता संशोधन कानून और NRC के समर्थन में सामने आ गए हैं। उनका एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में सद्गुरु CAA और NRC के समर्थन में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए नज़र आ रहे हैं।

सद्गुरु ने एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून के विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानून पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो भारत में कई सालों से रह रहे हैं उनपर एक छोटा सा उपकार है। उन्होंने कहा कि इस कानून को तो काफी पहले लागू कर दिया जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने NRC को भी अपना समर्थन प्रकट करते हुए कहा कि NRC में कोई बुराई नहीं है। प्रत्येक देश के पास उसके नागरिक का रजिस्टर होना ही चाहिए।

इसके अलावा सद्गुरु ने पूरे देश में हाल के दिनों में CAA के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा की। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किस प्रकार अशिक्षित जनता को भड़का कर देश में ऐसे हिंसक प्रदर्शन को करवाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़े लिखे होते हुए इस प्रकार हिंसक प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं ये सच में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MHbacl

No comments:

Post a Comment