
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जम कर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में CAA और NRC के मुद्दे पर योगी सरकार जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय कर रही है।
अखिलेश यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के ज्यादातर विधायक योगी आदित्यनाथ से नाराज हैं। नाराज़ विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था। अतः अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश की गरीब जनता पर अत्याचार कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने हाल में CAA के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन पर भी पुलिस और सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की करवाई की गई है वो बिल्कुल सही नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस करवाई की जाँच होनी चाहिए।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q6BLS0
No comments:
Post a Comment