Thursday, December 5, 2019

SC से ज़मानत मिलने के बाद पी. चिदंबरम ने सरकार पर किए तीखे प्रहार, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बातें!

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वर्तमान राज्य सभा सांसद पी. चिदंबरम ने SC से ज़मानत मिलने बाद सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनको साजिश के तहत 106 दिनो तक जेल में रखा गया परंतु अब तक उनपर कोई आरोप तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा उन्हें वर्तमान अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को था तरह से चला पाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर चिंता ज़ाहिर किया है।

पी. चिदंबरम की जमानत पर नितिन गडकरी का आया बड़ा बयान

इतने दिनों तक जेल में रहने के बाद बाहर आने पर उन्होंने खुशी ज़ाहिर की और कहा कि बाहर खुली हवा में साँस लेना बेहद सुखद अनुभूति है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पार्टी उनके मुश्किल वक़्त में हमेशा उनके साथ खड़ी रही इसके लिए वो पार्टी के सदा आभारी रहेंगे। पी. चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम ने भी कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। संभावना है कि आज पार्टी मुख्यालय वो मीडिया से मुखातिब होंगे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PiwMfx

No comments:

Post a Comment