Wednesday, January 1, 2020

बीजेपी सांसद रवि किशन के पिता का निधन, वाराणसी में आज अंतिम संस्कार

बीजेपी के गोरखपुर से सांसद औऱ फिल्म अभिनेता रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ला का मगंलवार को वाराणसी में निधन हो गया है। उनके पिता 92 साल के थे। उनका मुंबई के अस्तपताल में इलाज चल रहा । परंतु कुछ दिनों से उनका हालत काफी खराब थी। उनकी इ्च्छा थी कि उनका देहांत वाराणसी में हो इसलिए उनको कई दिनों से वाराणसी में लाया गया था।

वाराणसी में मगंलवार रात को उन्होने अंतिम सांस ली। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में शोक की लहर है। उनके करीबी रिश्तेदारों फोन पर उन्हें ढ़ाढस दे रहे है। श्याम नारायण काफी समय से बीमार चल रहे थे्। उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें वाराणसी में लाया गया था। मंगलवार को उन्होनें अंतिम सांस ली।

श्याम नारायण शुक्ला शिव के भक्त थे। उनकी इच्छा थी कि वह अपनी अंतिम सांस वाराणसी में ले।  इसलिए उन्हें पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में लाया गया था। वह जौनपुर जिले के केराकत गांव के रहने वाले थे।

बता दे कि रवि किशन को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के गोरखपुर से टिकट दिया था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/35h9894

No comments:

Post a Comment