
प्रशांत किशोर औऱ सुशील मोदी के बीच सीटो के बटवारे को लेकर ट्विटर वार चल रहा है। हांलाकि मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने कहा कि बीजेपी औऱ जेडीयू मे सब कुछ ठीक चल रहा है। परंंतु जिस तरह से प्रशांत किशोर औऱ सुशील मोदी एक दूसरे पर ट्विटर पर बातें लिख रहे है। उससे पता चलता है कि सब कुछ सही नही है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा है। कि जेडीयू 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेअपने ट्वीट में प्रशांत ने कहा है, बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है। किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं। 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है। बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी।
इससे पहले सोमवार को सुशील मोदी ने कहा था, 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। जिसमें कोई समस्या नहीं है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लिखा कि था कि कुछ लोग चुनावी डाटा इकटठा करने औऱ नारे देने वाले भी राजनिति में आ गए है।
सुशील मोदी ने कहा, वो गठबंधन धर्म के ख़िलाफ़ बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फ़ायदा पहुंचाने में लगे हैं। एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाज़ार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने की मस्जिद के लिए 5 स्थलों की पहचान
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/35h24t0
No comments:
Post a Comment