
बहुचर्चित निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे सभी गुनाहगार फांसी को टालने के लिए एक के बाद एक नए नए दांव चल रहे हैं।
जहाँ एक ओर दोषी मुकेश की राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी। वही दूसरी ओर अब एक अन्य गुनाहगार अक्षय ने कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दिया है। साथ ही एक अन्य गुनाहगार विनय के वकील द्वारा राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने की बात की जा रही है।
गौरतलब है कि इसके पहले दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी जो कि राष्ट्रपति ने खारिज कर दी। इसके बाद मुकेश ने दया याचिका खारिज हो जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका के सुनवाई के दौरान मुकेश ने ये आरोप लगाया कि जेल में उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। ये घटना जेलर के जानकारी में हुई फिर भी इस पर जेल प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गई।
वही एक अन्य दोषी पवन ने कोर्ट ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि वो घटना के वक़्त नाबालिग था। हालांकि वह अपने इस दावे को कोर्ट में साबित कर पाने में नाकाम हुआ और उसकी उस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
अब आने वाले समय में इन दोषियों द्वारा फांसी से बचने के लिए और कौन कौन से पैंतरे अपनाए जाएंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/37zjFyk
No comments:
Post a Comment