
असम को भारत से अलग करने की बात कहने वाला JNU के छात्र शरजील इमाम को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। शरजील इमाम के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज कराए गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने शरजील की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शरजील इमाम कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक है। देश के खिलाफ जहरीले बोल बोलने वाले शरजील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब वह जेल की हवा खाएगा।
ये बातें गृहमंत्री ने रायपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। इसके अलावा अमित शाह ने एक बार फिर से CAA के विषय में कहा कि इस कानून में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है जिससे देश को मुसलमानों को डरने की ज़रूरत है।
साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार कन्हैया कुमार और टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो अरविंद केजरीवाल टुकड़े टुकड़े गैंग के बचाव में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति जो इन देशद्रोहियों को सबक सिखाने की हिम्मत रखता है तो वो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं ।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RCxsPb
No comments:
Post a Comment