दिल्ली के चुनावों को लेकर सरगर्मिया बढ़ रही है। मतदान की तारीख नजदीक आने लगी है और पार्टियों ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बार दिल्ली चुनाव में जहां विकास का मुद्दा हावी होना चाहिए, लेकिन इस बार दिल्ली के चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा ज्यादा जोर पकड़ रहा। हाल ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि आपका एक-एक वोट तय करेगा कि आप शाहीन बाग के साथ है, या भारत माँ के साथ है।
दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अजीत खड़खडे के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र माताओं और वीर जवानों का क्षेत्र है। उन्होंने जनता को कहा कि आने वाली 8 फरवरी को आप ये मत सोचना कि हमारा वोट अजित को विधायक बनाएगां। आपके एक वोट से पूरे देश में यह सदेंश जाएगा कि नज़फगढ वाले शाहीन बाग के साथ है या भारत मां के साथ है। आपका एक वोट यह तय करेगा कि आपको किस रास्ते पर चलना है।
आगे उन्होंने इंदिरा गाधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इंदिरा के साथ रहते थे इंडिया इंज इदिंरा, इंदिरा इंज इंडिया कहा करते थे। इसके बाद आम आदमी पर बोलते हुए उन्होंनेे कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों से 5 साल झूठ बोलती रही। केजरीवाल जी, आपके झूठ का पर्दाफाश किया तो यह अपमान कैसा। आप अपने आप को दिल्ली समझते हो क्या, दिल्ली आप नही दिल्ली नज़फगढ़ के लोग है। दिल्ली में इस बार चुनाव 8 फरवरी को होगें और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ObojLw
No comments:
Post a Comment