
कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा है कि राष्ट्र विरोधियों को बिरयानी नहीं बल्कि बंदूक की गोली मिलनी चाहिए। इस सम्बन्ध में सी टी रवि ने अनुराग ठाकुर के समर्थन में ट्वीट किया है। इससे पहले दिल्ली के एक चुनावी रैली में नारे लगे थे।
रवि ने ट्वीट किया, ”जो गद्दारों के खिलाफ बयान के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर हमला कर रहे है, वे वही लोग हैं जिन्होंने आतंकवादी अजमल कसाब और याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया, टुकड़े-टुकड़े गिरोह का समर्थन किया, सीएए के खिलाफ झूठ को फैलाया। राष्ट्र विरोधियों को गोली मिलनी चाहिए न कि बिरयानी। उन्होंने यह भी लिखा है – मैं अनुराग ठाकुर के साथ हूं।”
Those attacking Union MoS @ianuragthakur for His statement against Traitors are the ones who
✓ Opposed death to Terrorists Ajmal Kasab & Yakub Memon
✓ Supported Tukde Tukde Gang
✓ Spread lies against #CAAAnti-Nationals should get Bullet not Biryani.#IStandWithAnuragThakur
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) January 28, 2020
यह भी पढ़ें:
बीजेपी में शामिल हुईं बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बोली – देश के लिए बहुत कुछ कर रही है भाजपा
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/36HAkPe
No comments:
Post a Comment