
लगातार पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी करने वाले जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर पार्टी के तरफ से बड़ी करवाई हुई है। इन दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये दोनों नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर बयानबाजी कर रहे थे। हालाँकि सीएम नितीश कुमार ने इन्हे बाहर जाने की नसीहत दी थी।
CAA तथा NRC के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान भी प्रशांत किशोर ने पार्टी तथा सीएम नितीश कुमार पर कई सवाल उठाये थे। JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी का अनुशासन, पार्टी का निर्णय और पार्टी नेतृत्व के प्रति वफादारी ही दल का मूल मंत्र होता है। कई महीनों से दल के अंदर पदाधिकारी रहते हुए प्रशांत किशोर ने कई विवादास्पद बयान दिए जो दल के निर्णय के खिलाफ थे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति लिखा गया है – जनता दल (यू) प्रशांत किशोर और पवन शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता समेत अन्य सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करता है।
यह भी पढ़ें:
बीजेपी में शामिल हुईं बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बोली – देश के लिए बहुत कुछ कर रही है भाजपा
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3aRvx0U
No comments:
Post a Comment