
फर्स्ट Song शायद की कामयाबी के बाद, लव आज कल के मेकर्स ने एक नया सोंग रिलीज़ कर दिया हैं. सोंग का नाम “हाँ मैं गलत” हैं, यह एक पार्टी नंबर हैं, जिसे अरिजीत सिंह में गया है.
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म ‘लव आजकल’ का दूसरा सॉन्ग ‘हां मैं गलत’ आज रिलीज़ हो गया हैं. इस गाने में सारा और कार्तिक मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं। सारा और कार्तिक का डांस देखकर आपको भी डांस करने का मन करने लगेगा।
सैफ अली खान और दीपिका पदुकोने के सॉन्ग ‘एंड वी ट्विस्ट’ गाने का एक रीमेक हैं। इस गाने को म्यूजिक दिया है प्रीतम दा ने और आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर गाना शेयर किया है। इससे पहले ‘लव आजकल’ का रमांटिक सॉन्ग शायद रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। उस गाने का म्यूजिक भी प्रीतम दा ने ही दिया और आवाज़ अरिजीत सिंह ने।
आपको बता दें कि सारा-कार्तिक की ‘लव आजकल’ साल 2009 में रिलीज़ हुई ‘लव आजकल’ का सीक्वल है, जिसे इम्तिआज़ अली ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ होगी.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2u33A5o
No comments:
Post a Comment