दिल्ली विधानसभा के लिए सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं। पूर्वांचल तथा कच्ची कॉलोनियों के वोटरों को भी अपने पाले में खींचने की होड़ लगी हुई है। आम आदमी पार्टी तथा अरविन्द केजरीवाल के तरफ से लगातार सरकारी स्कूलों में सुधार, फ्री बिजली, फ्री पानी, सीवर का काम आदि के बारे में बताया जा रहा है तो वहीं बीजेपी केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों को गिना रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।
आम आदमी पार्टी के सरकार द्वारा जिन क्षेत्रों में विकास कार्य हुए है वहां के लोग सरकारी स्कूलों में सुधार, फ्री बिजली, फ्री पानी, सीवर का काम, मोहल्ला क्लिनिक आदि से जुड़े कार्यों को भी इस चुनाव के लिए महत्त्वपूर्ण बता रहे है।
कई विधानसभा क्षेत्रों में अब बीजेपी पहले से काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। कई इलाके ऐसे भी हैं जहाँ सड़कों का काम नहीं हुआ है। कई जगहों पर आस-पास हॉस्पिटल नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है। कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ के लोग विकास का काम नहीं होने से नाराज हैं।
लोगों का ऐसा भी मानना है कि चुनाव से ठीक पहले फ्री बिजली, फ्री पानी जैसी योजनाओं को लागू करना सही नहीं हैं। इनके जगह पर प्रदूषण कम करने किये एयर प्यूरीफायर लगाना तथा स्किल डेवलपमेंट आदि पर काम करना चाहिए था। युवाओं को रोजगार नहीं मिलना भी एक बड़ा मुद्दा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
लोगों को ऐसा भी लगता है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो तेजी से विकास होगा क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल के जीत का नया फॉर्मूला!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: इन इलाकों में नहीं हुआ कोई विकास?
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/38Q2pFa
No comments:
Post a Comment