Saturday, February 1, 2020

चीन के वुहान शहर से 324 भारतीय नागरिकों को किया एयरलिफ्ट

चीन में कोरोना वायरस के कारण वहां काफी लोग इसका शिकार हो रहें हैं भारत के और से भारतीय नागरिकों को चीन के वुहान शहर से एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया गया है एयर इंडिया के विमान से 324 नागरिको को दिल्ली के टर्मिनल पर उतारा, उसके बाद ये सभी नागरिको जांच की गई है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में राम लोहिया अस्पताल के पांच चिकित्सक और एक चिकित्सकचिकित्सक कर्मी मौजूद थे।

चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस के मामलें सबसे ज्यादा देखे गए हैं। कोरोनावायरस के कारण एयर इंडिया के बी 747 विमान ने 324 भारतीय नागरिकों को चीन के वुहान शहर में शनिवार सुबह आए। भारतीय सेना ने चीन के हुबेई से नागरिकों को मानेसर में स्थित एक कैंप में रखा गया है। चिकित्सक अधिकारियों ने बताया कि चीन ले लाए गए सभी भारतीय की एक योग्य टीम दो सप्ताह तक उन लोगों की जांच करेगी ताकि किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण न हो।

आपकी जानकारी के लिए बतां दे कि कोरोनावायरस भारत के कई राज्यों में पाया गया है जिसमें शामिल का एक छात्र जो हाल ही में चीन से आया है और बिहार में एक लड़की में कोरोना वायरस के लक्षण पाया गया है। कोरोनावायरस के कारण चीन के वुहान शहर में अबतक 300 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/36OFets

No comments:

Post a Comment