
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम है। लेकिन कभी-कभी उम्र से पहले ही बार सफेद होने लगते हैं। जो आजकल की एक आम समस्या बन चुकी है। लोग इससे परेशान होते हैं क्योंकि सफेद बाल किसी को अच्छे नहीं लगते। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे केमिकल से युक्त डाई का हम अपने बालों पर इस्तेमाल करते हैं। अक्सर यह सुनने को मिलता है कि ये डाई हमारे सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए भारत के प्राचीन नुस्खों को अपनाकर घर से अपने बालों को काला कर सकते हैं, और यह कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे।
आंवले से बनाएं नेचुरल हेयर डाईः
हमेशा से आंवला बालों के लिए सबसे ज्यादा गुणकारी होता है। यह बालों को काला बनाए रखने के साथ-साथ चमक देता और मजबूती भी देता है। ऐसे मे आंवले से हेयर डाई बनाने के लिए सिर्फ आंवला पानी की जरूरत होगी। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए हेयर डाई को दो से तीन हफ्तों तक अपने बालों पर लगाएं।
होममेड आंवला डाई बनाने का तरीकाः
करीब सौ से डेढ़ सौ ग्राम आंवला ले और उसे अच्छी तरह से धूप में सुखा लें। अब आंवले के बीज बाहर निकाल कर उसे एक बार और अच्छे से धूप दिखाएं ताकि अंदर का हिस्सा भी पूरी तरह से सूख जाए। अब इसे लोहे की कढ़ाई में डालकर धीमी आंच में गर्म करें। इसे तब तक भूने जब तक आंवले और अधिक काला रंग ना आने लगे। अब ऊपर से ढाई सौ मिलीलीटर पानी मिलाया और आंच को बढ़ा दे।
इसे 10 मिनट तक उबलने दे। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दे इसे पूरी रात इसी तरह से छोड़ दे। अगली सुबह आप देखेंगे कि आवला भीग चूका है। इसे मिक्सर मे पीस ले। आपकी होम मेड नेचूरल डाई तैयार है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ylcpt8
No comments:
Post a Comment