नागरिकता सशजनों के कानून पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक और खुलास करते हुए कहा कि शरजील इमाम के पास लेयोप, फोन और सीएए विरोधी अभियुक्त को किया गया है। दिल्ली में शरजील इमाम वंसत कुज इलाके में रहता था। शरजील इमाम को जहानाबाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार को यूपी की अलीगढ़ अदालत ने शरजील इमाम को रिमांड वारंट जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस शरजील ददारा दिए गए भड़काऊ भाषणों की जांच कर रही है। शरजील ने असम को लेकर एक भड़काऊ भाषण दिया था, जिसमें वो असम को भारत से कट देने की बात करता है। उसके बाद दिल्ली पुलिस शरजील को राजद्रोह के मामलें में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
शरजील ने सीएए और एनआरसी विरोधी पर्चे बटवाएं थे जिनमें काफी भयभीत करने वाली बातें लिखी थी, उसने यह पर्चे मस्जिद और अन्य स्थानों पर बाटों थे, जिसके बाद लोगों में सीएए को लेकर काफी रोष फैल गया था, दिल्ली उत्तर-प्रदेश, बगान, असम , बिहार के कई ईलाकों में लोगों ने सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया था।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/37Reeek
No comments:
Post a Comment